शीशे का ब्लाउज और सीने पर लपेटे सांप, भूमि पेडनेकर ने पहनी अनोखी नागिन ड्रेस, चकराया लोगों का दिमाग
बॉलीवुड | 28 Sep 2024, 10:46 PMभूमि पेडनेकर ने अपने लेटेस्ट लुक से सोशल मीडिया पर हलचल पैदा कर दी है। अभिनेत्री ने हाल ही में एक अजीबो-गरीब ड्रेस पहन एक इवेंट में शिरकत की, जिसे देखने के बाद ट्रोल्स उनके पीछे पड़ गए। कई ने अभिनेत्री के इस लुक का मजाक उड़ाया और कई ने तो यहां तक कह दिया कि एक्ट्रेस को एक नए स्टाइलिस्ट की जरूरत है।