Thursday, March 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 3 बार तलाक, 5 बच्चे, 66 साल के सुपरस्टार के सिर चढ़ा चौथी शादी का फितूर, बोला- मेरा सपना है...

3 बार तलाक, 5 बच्चे, 66 साल के सुपरस्टार के सिर चढ़ा चौथी शादी का फितूर, बोला- मेरा सपना है...

बॉलीवुड के एक फिल्मी परिवार में जन्मा स्टारकिड अपनी अलग पहचान बनाने में कामयाब रहा। एक्टिंग से सिंगिंग तक इस स्टारकिड ने अपना जादू चलाया। इस सितारे की पर्सनल लाइफ हमेशा चर्चा में रही। 3 बार शादियां करने वाले इस एक्टर के 5 बच्चे हैं।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Feb 10, 2025 17:32 IST, Updated : Feb 10, 2025 18:43 IST
lucky ali
Image Source : INSTAGRAM लकी अली।

'एक पल का जीना', 'ओ सनम', 'आ भी जा', ये गाने आज भी सदाबहार है। लोगों की जुबां पर चढ़ने वाले इन गानों के पीछे एक ऐसी आवाज जो सालों से लोगों की पसंदीदा बनी हुई है। इनके गाने सुनकर लोगों के दिलों के तार बजने लगते हैं। बॉलीवुड के टॉप सिंगर लकी अली ने इन गानों को अपनी आवाज दी है। बॉलीवुड से सालों पहले ही मुंह फेरने वाले सिंगर के कॉन्सर्ट्स में लोगों का हुजूम उमड़ता है। दिवंगत बॉलीवुड के दिग्गज कॉमेडियन महमूद अली के बेटे लकी अली हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर वो छाए रहते हैं। 66 वर्षीय गायक एक बार फिर अपने एक बयान को लेकर चर्चा में आ गए हैं। 

तीन शादियां नहीं हुईं सफल

66 वर्षीय गायक का असली नाम मकसूद महमूद अली है। उनका निजी जीवन काफी विवादास्पद रहा है, जिसमें तीन असफल शादियां और पांच बच्चे शामिल हैं। साल 1996 में लकी अली ने एक ऑस्ट्रेलियाई महिला मेघन जेन मैक्लेरी से शादी की जिनसे उनके दो बच्चे ताव्वुज और तस्मिया हैं। ये शादी नहीं चली और जल्द ही उनका तलाक हो गया। इसके बाद साल 2000 में प्रसिद्ध गायक की दूसरी शादी एक फारसी महिला अनाहिता से हुई जिसने अपनी शादी के बाद इस्लाम धर्म अपना लिया और इनाया नाम रखा। उनके दो बच्चे हैं- सारा और रियान। लकी अली और इनाया की शादी भी नहीं चली और तलाक हो गया।

चौथी शादी का है सपना

'ओ सनम' गायक ने इसके बाद साल 2010 में पूर्व मिस इंग्लैंड केट एलिजाबेथ हॉलम के साथ तीसरी शादी की। एलिजाबेथ हॉलम एक एक्ट्रेस, प्रस्तुतकर्ता और गिटारिस्ट थीं। दोनों का एक बेटा है जिसका नाम दानी है। लकी की ये शादी भी नहीं चल सकी और वो साल 2017 में अलग हुए। लकी को तीनों बार विदेशी महिलाओं से ही प्यार हुआ। 1 फरवरी को दिल्ली में 18वें कथाकार इंटरनेशनल स्टोरीटेलर्स फेस्टिवल में अपनी उपस्थिति के दौरान, लकी अली ने फिर से शादी करने की इच्छा व्यक्त की। जब लकी अली से उनके जीवन की अगली इच्छा के बारे में पूछा गया तो गायक ने जवाब दिया, 'सपना है कि मैं फिर से शादी करूंगा।' उनके हालिया बयान ने कई लोगों को चौंका दिया है। 

लकी ने कही ये बात

तीन असफल शादियों के बाद भी सिंगर की इस चाहत ने लोगों को हैरान किया है। लकी अली ने कहा, 'कुछ लोग एक शादी के लिए उपयुक्त होते हैं। मुझे नहीं लगता कि मैं एक शादी के लिए उपयुक्त हूं। मैं बहुत घूमता रहता हूं। मैं एक स्वतंत्र आत्मा हूं। मुझे अकेलापन महसूस होता है। मैं धोखा नहीं दे सकता। जब आप प्रलोभनों का सामना करते हैं तो क्या होता है? शादी करना बेहतर है। अपनी पत्नी के प्रति ईमानदार रहें और अपनी पत्नियों से प्यार करें।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement