कैसी है दीपिका-रणवीर की लाडली? नानी ने नातिन को लेकर दिया लेटेस्ट अपडेट
बॉलीवुड | 29 Sep 2024, 10:01 PMदीपिका पादुकोण इसी महीने की 8 तारीख को मां बनी हैं। अभिनेत्री ने एक बेटी को जन्म दिया, जिसकी सूचना उन्होंने पति रणवीर संग सोशल मीडिया पर दी। एक्ट्रेस फिलहाल सोशल मीडिया से दूर हैं। इस बीच उनकी मां ने अपनी नातिन को लेकर लेटेस्ट अपडेट दिया है।