Saturday, March 29, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 64 साल के हीरो की फिल्म ने मचाई सियासी सनसनी, केरल में गरमाई राजनीति, समर्थन में कूदी कांग्रेस

64 साल के हीरो की फिल्म ने मचाई सियासी सनसनी, केरल में गरमाई राजनीति, समर्थन में कूदी कांग्रेस

मलयालम एक्टर मोहनलाल की फिल्म एल2: एम्पुरान ने पहले दिन ही 22 करोड़ रुपयों की ओपनिंग की थी। अब इस फिल्म ने सियासी हलचल भी बढ़ा दी है। 2002 में हुए गुजरात दंगों को दिखाने वाली फिल्म को लेकर बयानबाजी शुरू हो गई है।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Mar 29, 2025 7:29 IST, Updated : Mar 29, 2025 8:53 IST
Mohanlal
Image Source : INSTAGRAM मोहनलाल

साउथ स्टार और 64 साल के एक्टर मोहनलाल की फिल्म एल2: एम्पुरान रिलीज से पहले ही खूब सुर्खियां बटोरती रही है। अब फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म को लेकर लोगों की मिलीजुली प्रतिक्रिया सामने आई है। अब फिल्म ने रिलीज के साथ ही सियासी हलचल को भी जन्म दे दिया है। केरल स्टोरी की तरह ये फिल्म भी राजनीतिक गलियारों में शोर मचा रही है। केरला की पार्टी कांग्रेस ने 2002 के गुजरात दंगों के कथित चित्रण और सत्तारूढ़ पार्टी द्वारा केंद्रीय एजेंसियों के कथित दुरुपयोग के कारण राजनीतिक विवाद को जन्म दिया है। डायरेक्टर सुकुमारन की ये फिल्म लोगों को काफी पसंद आ रही है। 

समर्थन में उतरी केरल कांग्रेस

केरल की कांग्रेस पार्टी ने कहा कि यह फिल्म केरल को विभाजित करने के 'संघ के एजेंडे' को उजागर करती है, जबकि स्टेट बीजेपी ने जोर देकर कहा कि भगवा पार्टी किसी भी फिल्म से अप्रभावित रहेगी। राज्य की कांग्रेस इकाई ने एक एक्स पोस्ट में कहा, 'जिन लोगों ने केरल की धरती पर कभी कदम नहीं रखा, वे कह रहे हैं कि एक सी-ग्रेड प्रचार फिल्म जिसे उन्होंने कर-मुक्त कर दिया है, वही केरल की असली कहानी है। अब एक विश्व स्तरीय मलयालम फिल्म ने संघ के एजेंडे और केरल में विभाजन की उनकी योजना को उजागर कर दिया है, ताकि हमारे विशाल समुद्र तट और दो प्रमुख बंदरगाहों पर नियंत्रण किया जा सके, तो वे रोने लगे हैं।'

प्रतिक्रिया की भी करनी पड़ी आलोचना

फिल्म को कांग्रेस नेताओं से लगातार मुखर समर्थन मिल रहा है, केरल युवा कांग्रेस के अध्यक्ष और पलक्कड़ के विधायक राहुल ममकूट्टाथिल ने मोहनलाल और निर्देशक पृथ्वीराज सुकुमारन के खिलाफ प्रतिक्रिया की निंदा की। फेसबुक पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'वही लोग जिन्होंने द कश्मीर फाइल्स और द केरल स्टोरी जैसी फिल्मों के लिए 'अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता' की वकालत की थी, अब एम्पुरान पर हमला कर रहे हैं। उनका आक्रोश उनके अपने विरोधाभासों को उजागर करता है।' यह सन्दर्भ 2023 की फिल्म द केरल स्टोरी का था, जिसमें कथित तौर पर बड़े पैमाने पर महिलाओं को जबरन इस्लाम में धर्मांतरित करने को दर्शाया गया था, इस दावे का विरोध किया गया और राजनीतिक विवाद को हवा दी गई। 

क्या है विवाद की जड़?

L2: एम्पुरान फिल्म में 2002 के गुजरात दंगों के कुछ सीन्स शामिल किए गए हैं। फिल्म में एक हिंदुत्ववादी संगठन के नेता को मुख्य विरोधी के रूप में दिखाया गया है - जिसे दंगों के दौरान निर्देशक पृथ्वीराज द्वारा निभाए गए किरदार जायद मसूद के परिवार की सामूहिक हत्या की साजिश रचने वाला दिखाया गया है। फिल्म रिलीज के बाद कुछ हिंदुत्व प्रचारकों ने इसका विरोध किया था। जिसमें ये दावा किया गया था कि फिल्म हिंदू विरोधी है। इसको लेकर केरल कांग्रेस ने फिल्म का समर्थन किया है। 

भाजपा ने बनाई विवाद से दूरी

भाजपा की राज्य इकाई ने राजनीतिक विवाद से खुद को दूर रखने का फैसला किया, भाजपा के राज्य महासचिव पी सुधीर ने कहा कि पार्टी फिल्म के खिलाफ कोई अभियान नहीं चलाएगी। उन्होंने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, 'फिल्म अपने रास्ते पर चलेगी और पार्टी अपना काम करेगी। पार्टी किसी भी फिल्म से प्रभावित नहीं होगी। संघ परिवार के कार्यकर्ताओं को अपने विचार व्यक्त करने और दर्शकों को यह तय करने का अधिकार है कि यह अच्छा है या बुरा।' भाजपा के राज्य सचिव एस सुरेश ने कहा, 'एम्पुरान फिल्म कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है। केरल भाजपा इसमें हस्तक्षेप नहीं करेगी। फिल्म प्रेमियों को फिल्म देखने और उसका समर्थन या आलोचना करने की स्वतंत्रता है।' 2019 की मलयालम ब्लॉकबस्टर लूसिफर की अगली कड़ी, एम्पुरान 27 मार्च, 2025 को सिनेमाघरों में उतरी। एक्शन थ्रिलर ने शानदार शुरुआत की और पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर लगभग 22 करोड़ रुपये की कमाई की। इस शानदार शुरुआत ने इसे मलयालम सिनेमा के इतिहास में सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बना दिया। फिल्म में मोहनलाल, पृथ्वीराज सुकुमारन, टोविनो थॉमस, मंजू वारियर, अभिमन्यु सिंह, एंड्रिया तिवदार, जेरोम फ्लिन, इंद्रजीत सुकुमारन, एरिक एबौने और सूरज वेंजरामूडू जैसे कई सितारे शामिल हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement