3 घंटे वाली साइको थ्रिलर, 30 मिनट बाद आता है कहानी में ट्विस्ट, क्लाइमैक्स दिन में दिखा देगा तारे
बॉलीवुड | 13 Dec 2024, 5:56 PMओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर एक साइको थ्रिलर स्ट्रीम हो रही है, जिसे दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस फिल्म में पुष्पा 2: द रूल के खलनायक भंवर सिंह शेखावत यानी फहाद फासिल लीड रोल में हैं। इस साइको थ्रिलर को आईएमडीबी पर भी 10 में से 7.3 रेटिंग मिली है। क्या आपने ये फिल्म देखी है?