'भूल भुलैया 3' में हुआ 'हड्डीतोड़ काम', डायरेक्टर की टूटी टांग, इस एक्टर ने भी झेला दर्द, नहीं कराई सर्जरी
बॉलीवुड | 10 Oct 2024, 6:15 PM'भूल भुलैया 3' जल्द ही रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म के ट्रेलर ने लोगों को काफी उत्साहित कर दिया है। फिलहाल इस फिल्म को बनाने के लिए डायरेक्टर को और एक एक्टर ने काफी मुश्किलों का सामना किया है।