क्या आलिया के लिए 'एनिमल पार्क' छोड़ देंगे पति रणबीर? दिव्या खोसला के आरोपों के बाद उठने लगे सवाल
बॉलीवुड | 14 Oct 2024, 6:49 AMआलिया भट्ट की फिल्म जिगरा 11 अक्टूबर को रिलीज हुई थी, दिव्या खोसला ने एक्ट्रेस पर फिल्म के टिकट खरीदने और फर्जी कलेक्शन दिखाने का आरोप लगाया था। दिव्या के आलिया पर आरोप लगाने के बाद अब सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर हलचल मच गई है कि क्या रणबीर कपूर एनिमल पार्क छोड़ेंगे।