ममता कुलकर्णी हुईं पर्दे से ओझल, लेकिन बैकग्राउंड डांसर बन गई बड़ी स्टार, छोटे बालों वाली लड़की को पहचाना क्या?
बॉलीवुड | 15 Oct 2024, 1:44 PMएक समय था जब ममता कुलकर्णी फिल्मी दुनिया का जाना-माना नाम थीं, लेकिन वक्त के साथ-साथ ममता फिल्मी दुनिया से ओझल होती गईं। हालांकि, इस फोटो में उनके साथ नजर आ रही ये बैकग्राउंड डांसर जरूर स्टार बन गई। क्या आपने अभिनेत्री के पीछे नजर आ रही इस स्टार को पहनचाना?