Bigg Boss Day 10: विवियन हैं बिग बॉस के लाड़ले? चुम और अविनाश मिश्रा के बीच दिखी हाथापाई
बॉलीवुड | 16 Oct 2024, 11:35 PMबिग बॉस 18 में बुधवार को काफी धमाल देखने को मिला। शो के एंड समय पर जब अविनाश मिश्रा की लड़ाई शो की दूसरी कंटेस्टेंट चुम दरांग के साथ होती है तो बिग बॉस उन्हें घर से निकलने का आदेश दे देते हैं। आइये जानते हैं पूरा अपडेट।