बॉलीवुड की 3 अभिनेत्रियां, एक-दूसरे की रहीं हमशक्ल, तीनों की जिंदगी में 1 चीज रही कॉमन
बॉलीवुड | 20 Oct 2024, 10:35 AMबॉलीवुड में ऐसी कई अभिनेत्रियां हैं, जिनके मिलते-जुलते लुक्स के चलते फैंस कई बार कन्फ्यूज हो जाते थे। रवीना टंडन-ट्विंकल खन्ना, कैटरीना कैफ-जरीन खान और ऐश्वर्या राय-स्नेहा उल्लाल का मिलता-जुलता चेहरा फैंस के लिए कभी कन्फ्यूजन का सबब होते थे। ऐसी ही तीन और अभिनेत्रियां रही हैं जो एक-दूसरे की हमशक्ल कहलाईं।