नहीं रहे मशहूर शायर फहमी बदायूंनी, 72 की उम्र में ली अंतिम सांस
बॉलीवुड | 21 Oct 2024, 7:14 AMउर्दू के मशहूर शायर फहमी बदायूंनी का 72 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उनकी शायरी सोशल मीडिया और युवा पीढ़ी में बेहद लोकप्रिय रही। उनकी कविता 'मुझे तुमसे बिछड़ना ही पड़ेगा मैं तुमको याद आना चाहता हूं...' काफी फेमस है।