इस टीवी सीरियल के सामने फेल हैं फिल्में, अब फिर से टीवी पर होगा प्रसारण, 3 साल तक किया है राज
बॉलीवुड | 01 Nov 2024, 11:31 AMसोनी टीवी के सुपरहिट सीरियल 'बड़े अच्छे लगते है'की अब 11 साल बाद फिर से वापसी हो रही है। 17 अवॉर्ड जीत चुका ये सीरियल 3 साल तक टीवी की दुनिया का किंग बना रहा। अब ये शो फिर से सोनी टीवी पर प्रसारित किया जाएगा।