Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 3 Idiots का 'चतुर रामलिंगम' याद है? 15 साल बाद देखकर 360 डिग्री घूमा लोगों का सिर, देखते ही बोले- ये तो साइलेंसर है

3 Idiots का 'चतुर रामलिंगम' याद है? 15 साल बाद देखकर 360 डिग्री घूमा लोगों का सिर, देखते ही बोले- ये तो साइलेंसर है

बॉलीवुड की शानदार फिल्म '3 इडियट्स' तो आपको याद ही होगी और इस फिल्म में नजर आया चतुर रामलिंगम उर्फ साइलेंसर का किरदार को आप हरगिज नहीं भूल पाए होगें, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये एक्टर अब कहां है और क्या कर रहा है? चलिए आपको बताते हैं।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Nov 22, 2024 11:11 IST, Updated : Nov 22, 2024 15:37 IST
3 Idiots, Chatur Ramalingam AKA Omi Vaidya
Image Source : INSTAGRAM ओमी वैद्य।

आमिर खान, आर माधवन और शरमन जोशी इन तीनों सितारों ने मिलकर हिंदी सिनेमा के दर्शकों को एक ऐसी फिल्म दी जिसे सालों तक याद किया जाएगा। फिल्म का नाम '3 इडियट्स' है। इस फिल्म में इन तीनों सितारों ने लीड रोल निभाया था। फिल्म में करीना कपूर मुख्य अभिनेत्री थी और बोमन इरानी का किरदार सबसे अहम था। वायरस के रोल में उन्होंने ऐसी छाप छोड़ी कि उस किरदार को उनके करियर का बेस्ट कहा जाने लगा। इस यादगार फिल्म में एक और अभिनेता भी था, जिसकी एक्टिंग लोगों को भा गई और ये सबसे ज्यादा भी वायरल भी हुआ। इस एक्टर की वीडियो क्लिप आज भी मीम के तौर पर वायरल होती हैं। ये कोई और नहीं बल्कि 'चतुर रामलिंगम' का किरदार निभाने वाले ओमी वैद्य हैं। अब 15 साल बाद एक्टर कहां हैं और क्या कर रहे हैं, इसके बारे में आपको विस्तार से बताते हैं। 

मजेदार था किरदार

'चतुर रामलिंगम' का रोल निभाने वाले ओमी वैद्य का किरदार आज भी काफी लोकप्रिय हैं और इसने उन्हे पॉपुलर बना दिया। लोग उन्हों आज भी 'साइलेंसर' के नाम से जानते हैं। फिल्म में इनकी मजेदार स्पीच कोई भुलाए नहीं भूल सकता। फिर शराब के नशे में इनका हुड़दंग भी आपको याद ही होगा। साल 2009 में रिलीज हुई '3 इडियट्स' के बाद ओमी वैद्य 'दिल तो बच्चा है' में नजर आए थे। इस फिल्म में भी उनका कॉमिक किरदार था। इमरान हाशमी और अजय देवगन के साथ उन्हें भी काफी पसंद किया गया, लेकिन फिर 'चतुर' हिंदी सिनेमा से गायब हो गए। अब वो कहां हैं, ये उनके चाहने वाले जानना चाहते हैं। 

लोगों का रिएक्शन

15 साल बाद ओमी वैद्य सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपनी लाइफ की हर अपडेट साझा करते रहते हैं। बीते सालों में उनका लुक तो खासा नहीं बदला लेकिन उनका स्टाइल काफी बदल गया है। वो अभी भी एक्टिंग की दुनिया में काफी सक्रिय हैं। ओमी वैद्य अब काफी स्टाइलिश हो गए हैं। गॉगल लगाए और फैंसी कपड़ों में उनकी कई तस्वीरें आपको उनकी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर देखने को मिल जाएंगी। देश-विदेश के अलग-अलग हिस्सों में वो ये तस्वीरें क्लिक करा रहे हैं। इन तस्वीरों को देखने के बाद लोग यकीन नहीं कर पा रहे कि ये 'चतुर' ही हैं। कई यूजर्स ने लिखा, 'चतुर तो बदल गया है।' वहीं कई लोगों का कहना है कि अब चतुर सच में चतुर हो गया है। 

यहां देखें तस्वीरें

अब मराठी फिल्मों में कर रहे काम

बता दें, ओमी वैद्य मराठी फिल्मों में काफी सक्रिय हैं। वो अक्सर मराठी फिल्मों में लोगों को हंसाते नजर आते हैं। वो फिल्मों के प्रोडक्शन में भी हाथ आजमा रहे हैं। हाल में ही वो अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई 'आईचा गावात मराठीत होल' में नजर आए। ये फिल्म भी कॉमेडी जॉनर की थी जो उनके प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले ही बनी थी।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement