ऑस्कर्स लाइब्रेरी तक पहुंची 'द वैक्सीन वॉर', विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म ने मचाया दुनिया में शोर
बॉलीवुड | 11 Oct 2023, 7:22 PMविवेक अग्निहोत्री की 'द वैक्सीन वॉर' लोगों की तारीफें हासिल करने के बाद अब एक नई ऊंचाई को हासिल कर रही है। फिल्म की स्क्रिप्ट ऑस्कर एकेडमी ने को लाइब्रेरी में रखने के लिए इनवाइट किया है।