दशहरा के मौके रावण बनीं राखी सावंत, लोग बोले- 'इसका भी दहन कर दो'
बॉलीवुड | 24 Oct 2023, 6:27 PMआज 24 अक्टूब को देशभर में दशहरा मनाया जा रहा है। आज के दिन अच्छाई पर बुराई की जीत के मैसेज के साथ 10 सिर वाले रावण का दहन किया जाएगा। इसी मौके पर राखी सांवत भी रावण बन गई है, जिसके बाद लोग अब उनको लेकर तरह-तरह के काॅमेंट कर उनका मजाक उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं।