सारा तेंदुलकर-शुभमन गिल के 'रिलेशनशिप' पर सारा अली खान ने कही ऐसी बात, जिसकी नहीं थी बिल्कुल भी उम्मीद
बॉलीवुड | 06 Nov 2023, 3:17 PM'कॉफी विद करण' के 8वें सीजन में एक और नया खुलासा हुआ है। शुभमन गिल संग रिश्ते को लेकर सारा अली खान बात करते हुए नजर आने वाली हैं। इसके अलावा भी सारा और अनन्या अपने बॉयफ्रेंड्स संग बातें करेंगी। इसका प्रोमो आते ही वायरल होने लगा है।