अपकमिंग हॉलीवुड फिल्म '28 इयर्स लेटर' का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज हो गया है। जोडी कॉमर, आरोन टेलर-जॉनसन, जैक ओ'कोनेल और अल्फी विलियम्स स्टारर फिल्म का ट्रेलर की हर तरफ चर्चा हो रही है, लेकिन ट्रेलर के एक सीन ने दर्शकों के बीच हलचल पैदा कर दी है। इस ट्रेलर ने लोगों को आश्वस्त कर दिया है कि ऑस्कर अवॉर्ड विनिंग एक्टर किलियन मर्फी तीसरी किस्त के साथ दर्शकों के बीच वापस लौट रहे हैं। किलियन मर्फी अपनी जबरदस्त अदाकारी के साथ-साथ अपने ट्रांसफॉर्मेशन के लिए भी मशहूर हैं और अब उन्होंने एक बार फिर अपने ट्रांसफॉर्मेशन से फैंस के होश उड़ा दिए हैं।
चर्चा में 28 ईयर्स लेटर का ट्रेलर
ऑस्कर विजेता डायरेक्टर डैनी बॉयल की '28 ईयर्स लेटर' साल 2002 में रिलीज हुई '28 डेज लेटर' फ्रेंचाइजी का हिस्सा है, जिसमें किलियन ने जिम नाम के शख्स का रोल निभाया था। अब फिल्म की तीसरी किश्त यानी 28 ईयर्स लेटर के ट्रेलर में भी किलियन मर्फी की झलक देखने को मिली, लेकिन एक जॉम्बी के रूप में। फिल्म के ट्रेलर में किलियन की जो झलक देखने को मिलती है, वह होश उड़ा देने वाली है।
किलियन मर्फी ने ट्रांसफॉर्मेशन से फिर किया हैरान
इस ट्रेलर में किलियन मर्फी एक जिंदा कंकाल की तरह नजर आ रहे हैं। एकदम सूखे, जिसमें उनकी एक-एक हड्डी साफ नजर आती है। किलियन मर्फी का यह ट्रांसफॉर्मेशन और लुक फैंस के होश उड़ाने और दिल दहलाने के लिए काफी है। अभिनेता का यह लुक देखने के बाद फैंस दर्शकों को अपनी आंखों पर यकीन कर पाना भी मुश्किल हो रहा है। एक्टर के इस रूप को देखने के बाद हर किसी की आंखें फटी की फटी रह गईं।
ट्रांसफॉर्मेशन के लिए भी मशहूर हैं किलियन मर्फी
इस बात से हर कोई वाकिफ है कि किलियन मर्फी अपने किरदारों में जान फूंकने के लिए हर संभव कोशिश करते हैं और अपनी डाइट का पूरा ध्यान रखते हैं। पिछले दिनों उन्होंने मार्क मैरन के पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान अपनी हालिया डाइट पर बात की थी और बताया था कि इन दिनों वह वीगन बनने की कोशिश कर रहे हैं। वह खाने में ज्यादातर प्लांट बेस्ड आहार लेते हैं। उन्होंने अपनी फिल्म 'ओपनहाइमर' के लिए भी इसी तरह वजन घटाया था। वीगन बनने से पहले अभिनेता 15 साल वेजेटेरियन रहे थे।
कब रिलीज होगी 28 ईयर्स लेटर?
28 ईयर्स लेटर की बात करें तो डैनी बॉयल द्वारा निर्देशित ये फिल्म 20 जून, 2025 को रिलीज होगी। तीसरे भाग की कहानी वायरस के विनाशकारी प्रभावों के बारे में है, जो कहानी को और आगे ले जाएगा।