12वीं फेल फेम विक्रांत मैसी पत्नी संग लिपलॉक करते आए नजर, इस यूनिक थीम पर की बेबी शॉवर पार्टी
बॉलीवुड | 12 Dec 2023, 10:38 PMविक्रांत मैसी और उनकी पत्नी शीतल ठाकुर जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं। आज 12 दिसंबर को कपल ने बेबी शॉवर पार्टी होस्ट की, जिसकी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। वहीं विक्रांत मैसी-शीतल ठाकुर की लिपलॉक तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है।