आमिर खान की बेटी इरा खान ने शादी के दो दिन पहले शेयर की स्पेशल फोटो, पति संग एंजॉय करती आई नजर
बॉलीवुड | 31 Dec 2023, 4:50 PMइरा खान और नुपुर शिखारे की शादी महाराष्ट्रीयन तरीके से होगी। यह जोड़ा दो रिसेप्शन पार्टी होस्ट करने वाले हैं। आमिर खान की बेटी इरा खान ने शादी के दो पहले अपने पति नुपुर शिखरे संग एक प्यारी सी फोटो शेयर की है।