'फाइटर' का नया गाना 'हीर आसमानी' इस दिन होगा रिलीज, दीपिका पादुकोण-ऋतिक रोशन की दिखीं शानदार झलक
बॉलीवुड | 06 Jan 2024, 1:18 PM'शेर खुल गए' और 'इश्क' जैसा धमाकेदार गाने के बाद अब ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर 'फाइटर' के मेकर्स जल्द ही एक और नया गाना 'हीर आसमानी' रिलीज करेंगे। इस नए गाने का टीजर सामने आ चुका है।