Wednesday, December 04, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 24 साल की एक्ट्रेस को बहा ले गई समंदर की लहरें, चट्टान पर कर रही थी योगा, मौत का खौफनाक वीडियो वायरल

24 साल की एक्ट्रेस को बहा ले गई समंदर की लहरें, चट्टान पर कर रही थी योगा, मौत का खौफनाक वीडियो वायरल

24 वर्षीय रशियन एक्ट्रेस का एक भयावह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक्ट्रेस थाईलैंड में एक विशाल लहर में बहती हुई दिखाई दे रही है। एक्ट्रेस का नाम कमिला बेल्यात्सकाया है, जिसकी मौत का खौफनाक वीडियो वायरल हो रहा है।

Written By: Priya Shukla
Published : Dec 03, 2024 12:51 IST, Updated : Dec 03, 2024 12:54 IST
एक्ट्रेस की डूबने से...- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM एक्ट्रेस की डूबने से मौत

सोशल मीडिया पर 24 साल की रशियन एक्ट्रेस कमिला ब्लेयात्सकाया का एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर किसी की भी रूह कांप जाए। वायरल वीडियो में एक्ट्रेस की मौत का मंजर देखा जा सकता है। वीडियो थाईलैंड के कोह समुई का है, जहां एक्ट्रेस वेकेशन के लिए गई थीं। कमिला जिस वक्त इस हादसे का शिकार हुईं, वह योगा कर रही थीं। अपनी थाईलैंड ट्रिप के दौरान अभिनेत्री कोह समुई की चट्टानों पर बैठकर योगा कर रही थीं, तभी समंदर में विशाल लहरें उठीं और कमिला को अपने साथ बहा ले गईं। इस हादसे में उनकी मौत हो गई। कमिला 24 साल की थीं।

चट्टान पर बैठकर योगा कर रही थी एक्ट्रेस

वायरल वीडियो में एक्ट्रेस को समुद्र के बीच चट्टानों पर बैठकर योगा करते देखा जा सकता है। इस हादसे से पहले ही कमिला ने इस जगह की खूबसूरती को दिखाते हुए एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि उन्हें समुई कितना पसंद है। पोस्ट शेयर करते हुए कमिला ने लिखा था- 'मुझे समुई बहुत पसंद है। ये चट्टानें समुद्र तट पर सबसे अच्छी चीज है, जो मैंने अपनी जिंदगी में देखी है।'

अभिनेत्री की मौत का दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की मौत का दिल दहला देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। हादसे की सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन खतरनाक वेब कंडीशन के चलते कुछ समय के लिए सर्च ऑपरेशन को सस्पेंड कर दिया गया। हालांकि, बाद में अभिनेत्री का शव उस चट्टान से तीन से चार किलोमीटर दूर बरामद किया गया, जिस पर बैठकर अभिनेत्री योगा कर रही थीं।

बॉयफ्रेंड के साथ वेकेशन के लिए गई थीं कमिला

कथित तौर पर कमिला अपने बॉयफ्रेंड के साथ थाईलैंड में छुट्टियां मनाने गई थीं। वह अक्सर इस जगह पर जाती थीं, क्योंकि उन्हें ये जगह काफी पसंद थी। वह इसे 'पृथ्वी पर सबसे अच्छी जगह' कहती थीं। स्थानीय मीडिया के अनुसार, घटना के बाद, स्थानीय अधिकारी हरकत में आए और चट्टानी इलाके तक पहुंच प्रतिबंधित कर दी। सामुईरेस्क्यू सेंटर के प्रमुख, चियापोर्न सबप्रासर्ट ने कहा, "मानसून के मौसम के दौरान, हम पर्यटकों को लगातार चेतावनी देते हैं, खासकर चावेंग और लामाई समुद्र तटों जैसे उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों में, जहां रेड फ्लैग्स तैराकी न करने का संकेत देते हैं।"

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement