Grammy Awards 2024 में भारत का बजा डंका, शंकर महादेवन और जाकिर हुसैन की ग्रैमी अवॉर्ड स्पीच हुई वायरल
बॉलीवुड | 05 Feb 2024, 9:08 AMभारतीय सिंगर ने ग्रैमी अवॉर्ड 2024 में शानदार सफलता हासिल की है। शंकर महादेवन और जाकिर हुसैन के बैंड 'शक्ति' के एलबम 'धिस मॉमेंट' मोमेंट' ने बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक एल्बम का पुरस्कार जीता है। ग्रैमी 2024 के दौरान शंकर महादेवन ने जो स्पीच दी है वो वायरल हो रही है।