विक्रांत मैसी की '12वीं फेल' ने बनाया ग्लोबल रिकॉर्ड, विधु विनोद चोपड़ा बोले- मैं अब शांति से मर सकता हूं
बॉलीवुड | 08 Feb 2024, 9:57 AMविक्रांत मैसी की फिल्म '12वीं फेल' ने ग्लोबल रिकॉर्ड बनाया है। फिल्म ग्लोबल IMDb टॉप 50 लिस्ट में शामिल होने वाली एकमात्र हिंदी फिल्म है। इस खास मौके पर फिल्म के मेकर विधु विनोद चोपड़ा काफी इमोशनल हो गए और उन्होंने अपने दिल की बात जाहीर की है।