इमरान हाशमी का नया लुक देख आएगी 'जन्नत 2' की याद, अब साउथ फिल्मों में चलेगा चॉकलेटी बॉय का जादू
बॉलीवुड | 15 Feb 2024, 6:00 PMएक्टर इमरान हाशमी जल्द ही साउथ स्टार आदिवि शेष के साथ नजर आने के लिए तैयार हैं। दोनों एक साथ फिल्म 'गुडाचारी 2' में दिखेंगे। फिल्म से इमरान हाशमी का लुक भी सामने आ गया है। इसमें वो काफी यंग नजर आ रहे हैं।