जहां सुरभि चंदना लेंगी सात फेरे, उसी महल में हुई थी 'भूल भुलैया' की शूटिंग
बॉलीवुड | 01 Mar 2024, 1:23 PMसुरभि चंदना और करण शर्मा की शादी 2 मार्च को होगी। वहीं 1 मार्च को कपल की मेहंदी रस्म है। उसके बाद सगाई समारोह और सूफी संगीत की रात होगी। सुरभि चंदना चोमू पैलेस में सात फेरे लेंगी जहां अक्षय कुमार की फिल्म 'भूल भुलैया' की शूटिंग हुई थी।