'घागरा' में तब्बू, करीना और कृति ने किया धमाकेदार डांस, क्रू' का ये नया गाना आपको भी थिरकने पर कर देगा मजबूर
बॉलीवुड | 12 Mar 2024, 9:26 PMतब्बू, करीना कपूर खान और कृति सेनन जल्द ही फिल्म 'क्रू' के जरिए धमाका करने आ रहे हैं, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में फिल्म की रिलीज से पहले हाल ही में इसका नया गाना आउट हो गया है। इस गाने में एक्ट्रेस धमाल मचाती नजर आ रही हैं।