गोविंदा यूं ही नहीं 'हीरो नंबर 1' कहे जाते। 90 के दशक में उनका स्टारडम फैंस के सिर चढ़कर बोलता था। हर बड़ी हीरोइन और डायरेक्टर गोविंदा के साथ काम करना चाहता था। 1993 में गोविंदा, चंकी पांडे स्टारर एक फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई, जिसने बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचा दी। इस फिल्म की कमाई के आगे बड़े-बड़े स्टार्स की फिल्में फीकी पड़ गई थीं। हम बात कर रहे हैं 1993 में आई 'आंखें' फिल्म की, जिसमें एक बंदर भी नजर आया था। फिल्म में इस बंदर ने अहम किरदार निभाया था और इसे फिल्म में इतना पसंद किया गया कि कई लोग तो इस बंदर को ही असली हीरो मानने लगे। और तो और ऐशोआराम के मामले में भी ये फिल्म के लीड एक्टर्स से पीछे नहीं था। इसका खुलासा हाल ही में चंकी पांडे ने 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के दौरान किया।
सेट पर बंदर को मिलता था सबसे ज्यादा भाव
कपिल शर्मा के शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी फिल्म 'आंखें' पर भी चर्चा की। इस फिल्म में गोविंदा, चंकी पांडे और शक्ति कपूर के साथ एक बंदर भी नजर आया था। फिल्म में बंदर बेहद अहम रोल में था। अब चंकी पांडे ने बताया कि फिल्म के सेट पर इस बंदर को सबसे ज्यादा भाव मिलता था। इस बंदर के नखरे भी सबसे ज्यादा थे और ये खर्चीला भी खूब था।
गोविंदा को भी बंदर से कम फीस मिली
चंकी पांडे ने खुलासा किया कि इस फिल्म के लिए गोविंदा को भी इस बंदर से कम फीस मिली थी। पहले शक्ति कहते हैं- 'हमने साथ में एक फिल्म की, जिसमें गोविंदा और चंकी हीरो थे, लेकिन वास्तव में तीन हीरो थे। गोविंदा, चंकी और बंदर।' इस पर रिएक्ट करते हुए चंकी कहते हैं- 'हां, बंदर को ज्यादा फीस मिली थी।' इस पर गोविंदा भी चंकी और शक्ति की बात पर सहमति जाहिर करते हैं।
मंकी को बुलाते तो चंकी आ जाते थे- शक्ति कपूर
इसके बाद शक्ति कपूर आंखें फिल्म के इस बंदर के नखरों के किस्से भी बताते हैं। वह कहते हैं- 'बंदर को मुंबई के लग्जरी होटल Sun-n-Sand में कमरा मिला था।' फिर वह मजाकिया अंदाज में कहते हैं- 'जब डेविड मंकी को बुलाते थे तो चंकी आ जाते और चंकी को बुलाते तो मंकी आ जाता था।'
ब्लॉकबस्टर थी 'आंखें'
आंखें फिल्म के निर्देशक डेविड धवन थे। इस फिल्म में गोविंदा, चंकी पांडे, शक्ति कपूर, कादर खान, राज बब्बर, सदाशिव, शिल्पा शिरोडकर, बिंदू, ऋतु शिवपुरी जैसे स्टार नजर आए थे। ये साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक थी। इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म का बजट 2 करोड़ से भी कम था और इसने बॉक्स ऑफिस पर 18.84 करोड़ का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन किया था।