Lust Story 2 के सेट पर नहीं शुरू हुई थी विजय वर्मा-तमन्ना भाटिया की लव स्टोरी, शेयर किया अनसुना किस्सा
बॉलीवुड | 24 Mar 2024, 11:39 AMविजय वर्मा ने तमन्ना भाटिया संग अपनी डेटिंग लाइफ को लेकर खुलास करते हुए बताया है कि 'लस्ट स्टोरीज 2' की रैप पार्टी के बाद दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था। विजय वर्मा ने यह भी बताया कि 'लस्ट स्टोरीज 2' के बाद वह पहली डेट पर कब गए थे।