राजकुमारियों की तरह ब्राइडल शावर के लिए तैयार हुईं राधिका मर्चेंट, अनदेखी तस्वीरों में दिखी खूब सारी मस्ती
बॉलीवुड | 15 Apr 2024, 4:21 PMबॉलीवुड शादियों का फैंस के बीच काफी क्रेज रहता है और जब बात आए अंबानी फैमिली की तो फैंस के बीच और भी ज्यादा उत्साह देखने को मिलता है। जल्द ही अनंत अंबानी की शादी होने वाली हैं और उससे पहले ही उनकी होने वाली पत्नी राधिका मर्चेंट का ब्राइडल शावर रखा गया।