पिता 'हनुमान' बनकर हुए मशहूर, तो बेटे ने भी बजरंग किरदार से की पॉपुलैरिटी हासिल
बॉलीवुड | 06 May 2024, 6:15 AMदारा सिंह रामानंद सागर की 'रामायण' में हनुमान की भूमिका के लिए जाने जाते हैं। भले ही अब वह हमारे बीच नहीं है लेकिन उनका ये किरदार आज भी लोगों के दिलों में जिंदा है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि दारा सिंह की तरह उनके बेटे बिंदु दारा सिंह भी बजरंगबली का किरदार निभाकर पॉपुलैरिटी हासिल कर चुके हैं?