साउथ की नेचुरल ब्यूटी साई पल्लवी डॉक्टर से ऐसे बनीं स्टार, पहली फिल्म से ही बना दिया था रिकॉर्ड
बॉलीवुड | 09 May 2024, 6:00 AMसाउथ की नेचुरल ब्यूटी साई पल्लवी आज, 9 मई को अपना 31वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। रियल लाइफ में एक्टर, डांसर ही नहीं बल्कि डॉक्टर भी हैं। रणबीर कपूर की 'रामायण' में साई पल्लवी सीता मां के रोल में नजर आने वाली हैं।