'उ अंटावा' में सामंथा के मूव्ज को टक्कर दे रहे इस हसीना के लटके-झटके, 'पुष्पा 2: द रूल' के नए गाने से उठा पर्दा
बॉलीवुड | 25 Nov 2024, 7:33 AMअल्लू अर्जुन की अपकमिंग फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' का नया गाना रिलीज हुआ है। ये गाना एक डांस नंबर है, जिसमें अल्लू अर्जुन के साथ नई हसीना न आ रही हैं। ये गाना सामंथा के गाने 'उ अंटावा' से टक्कर लेता नजर आएगा।