अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने भेजा कमाल के तोहफों से सजा पिटारा, बेटे अकाय से जुड़ा है सीधा कनेक्शन
बॉलीवुड | 14 May 2024, 11:35 AMअनुष्का शर्मा और विराट कोहली इन दिनों पेरेंटहुड एंजॉय कर रहे हैं। दोनों ही हाल में बेटे अकाय के पेरेंट बने हैं। अब दोनों बेटे के जन्म की खुशी पैपराजी के साथ खास तरीके से बांट रहे हैं। इसके लिए दोनों ने एक खास गिफ्ट बॉक्स तैयार किया है।