अनसूया सेनगुप्ता ने कांस में रचा इतिहास, बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड जीतने वाली बनीं पहली भारतीय
बॉलीवुड | 25 May 2024, 1:37 PMअनसूया सेनगुप्ता ने कांस फिल्म फेस्टिवल में इतिहास रच दिया है। अभिनेत्री अनसूया को उनकी फिल्म 'द शेमलेस' के लिए अन सर्टन रिगार्ड कैटेगरी में बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड मिला है, जिसके बाद वह पहली भारतीय अभिनेत्री बन गई हैं जिन्हें ये अवॉर्ड मिला है।