सामने आया अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की 'ले मास्करेड बॉल' पार्टी का नजारा, कुछ इस तरह मुखौटे में दिखे मेहमान
बॉलीवुड | 01 Jun 2024, 6:50 PMअनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग की खूब धूम है। एक के बाद एक क्रूज पर हो रहे इस पार्टी की झलकियां सामने आ रही है। अब हाल ही में हुए 'ले मास्करेड बॉल' पार्टी की झलक सामने आई है, जिसमें क्रूज पर मेहमान मुखौटा पहन जश्न में डूबे नजर आ रहे हैं।