सिनेमा सुपरस्टार के दामाद हैं चंद्रबाबू नायडू, जानें क्या है जूनियर एनटीआर से रिश्ता
बॉलीवुड | 10 Jun 2024, 8:17 PMआंध्र प्रदेश की राजनीति में गजब का कमबैक करने वाले टीडीपी नेता चंद्रबाबू नायडू का नाता फिल्मी परिवार से है। चंद्रबाबू नायडू भले ही खुद कभी फिल्मों में काम नहीं किया, लेकिन उनकी पत्नी एक नामचीन एक्टर की बेटी हैं।