वो कोरियोग्राफर... जिसने शाहरुख खान-आदित्य चोपड़ा को कहा 'न', नाना पाटेकर थे बड़ी वजह
बॉलीवुड | 19 Jun 2024, 7:20 AMफराह ने बताया कि दिवंगत कोरियोग्राफर सरोज खान को स्विट्जरलैंड में डीडीएलजे के सेट पर पहुंचने में देर हो गई थी, जिसके चलते शाहरुख खान ने इसके लिए उनसे संपर्क किया।