26 साल बाद भी फीका नहीं पड़ा 'आती क्या खंडाला' में आमिर और रानी का रोमांस, ये 6 बातें बनाती हैं 'गुलाम' को बेमिसाल
बॉलीवुड | 20 Jun 2024, 6:15 AMआमिर खान और रानी मुखर्जी स्टारर 'गुलाम' को रिलीज हुए 26 साल हो गए हैं। फिल्म को आज भी दर्शक देखना पसंद करते हैं। फिल्म के गाने, फिल्म के डायलॉग और सीन्स लोगों को आज भी सिर्फ इन 6 बातों की वजह से लुभाते हैं।