6 साल बड़ी, 3 बच्चों की मां आशा भोसले के प्यार में पड़ गए थे आर डी बर्मन, इस कदर किया था जुनूनी इश्क
बॉलीवुड | 27 Jun 2024, 6:15 AMपंचम दा के नाम से मशहूर राहुल देव बर्मन की लव लाइफ किसी रोलरकोस्टर राइड से कम नहीं रही। उन्होंने दो शादियां कीं, लेकिन एक भी सफल नहीं रही। 54 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहने वाले आरडी बरमन की लव लाइफ की दिलचस्प कहानिया आपके लिए लाए हैं।