नीता अंबानी जोड़ रही थीं हाथ, मुकेश यूं ले चले आगे, होने वाले सास-ससुर का प्यार देख राधिका मर्चेंट यूं मुस्कुराई
बॉलीवुड | 29 Jun 2024, 6:16 PMनीता अंबानी और मुकेश अंबानी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों के बीच प्यार की एक झलक दिख रही है। वहीं होने वाले सास-ससुर का प्यार देख राधिका का रिएक्शन भी खूब वायरल हो रहा है।