नुसरत भरूचा पर चढ़ा 'तौबा तौबा' का फीवर, जिम में विक्की कौशल के गाने पर थिरकती आईं नजर
बॉलीवुड | 05 Jul 2024, 8:52 AMविक्की कौशल की अपकमिंग फिल्म 'बैड न्यूज' के गाने 'तौबा तौबा' ने धूम मचा दी है। ऋतिक रोशन, सलमान खान के बाद अब नुसरत भरूचा ने एक्टर के डांस मूव्स की तारीफ करते हुए एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में नुसरत भरूचा 'तौबा तौबा'गाने पर थिरकती दिख रही हैं।