'ये न करता तो पागल हो जाता', 150वीं फिल्म की रिलीज के बाद अक्षय कुमार ने किया ऐसा पोस्ट
बॉलीवुड | 12 Jul 2024, 2:59 PMअक्षय कुमार की फिल्म 'सरफिरा' आज रिलीज हो गई है। ये फिल्म अक्षय के करियर की 150वीं फिल्म है। इसकी रिलीज के बाद ही अक्षय कुमार ने एक इस्टाग्राम पोस्ट साझा किया है। इसे पोस्ट करते हुए एक्टर ने इमोशनल बातें कही हैं।