नाक में नथ, गले मे हीरों का हार, अनंत-राधिका की आशीर्वाद सेरेमनी में दिखा किम कार्दशियन का गजब का अवतार
बॉलीवुड | 13 Jul 2024, 7:34 PMराधिका अब अनंत की हो चुकी हैं। बीते दिन दोनों की ग्रैंड वेडिंग हुई, जिसके बाद आज कपल के लिए आशीर्वाद सेरेमनी होस्ट की गई है। इस सरेमेनी में एक बार फिर सितारों से सजी महफिल दिखीं। वहीं विदेशी हसीना किम कार्दशियन भी इस सेरेमनी में अपने लुक से चार-चांद लगाती नजर आईं।