जौनपुर के दूधवाले का बेटा कैसे बना 'तेरे नाम' का रामेश्वर, ऐसा है रवि किशन का गोरखपुर के सांसद बनने का सफर
बॉलीवुड | 17 Jul 2024, 11:59 AMभोजपुरी एक्टर से बॉलीवुड एक्टर और फिर भाजपा नेता से सफल गोरखपुर सांसद बनने वाले रवि किशन का सफर आसान नहीं रहा। रवि किशन ने उत्तर प्रदेश के जौनपुर से निकलकर मुंबई में अपनी धाक जमाई। वक्त के साथ वो इंडस्ट्री के क्लास एक्टर कहलाने लगे और अब राजनीति में भी अपना सिक्का चला रहे हैं।