जब सोनाक्षी का हाथ मांगने पहुंचे जहीर, शत्रुघ्न सिन्हा को देख हालत हुई खराब, फिर वो हुआ जिसकी नहीं थी उम्मीद
बॉलीवुड | 23 Jul 2024, 9:27 PMसोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी को लेकर खूब हंगामा हुआ था, लेकिन तमाम हंगामे के बाद भी कपल अपने प्लान से पीछे नहीं हटा। अब अपनी शादी के 1 महीने बाद सोनाक्षी-जहीर ने अपने शादी के प्लान से लेकर घरवालों से उनकी मंजूरी मांगने तक के सारे किस्से शेयर किए हैं।