ब्लॉकबस्टर से किया डेब्यू, फिर 40 फिल्में हुईं बंद, अब कहां हैं 'मोहब्बतें' फेम जुगल हंसराज?
बॉलीवुड | 26 Jul 2024, 6:00 AM2000's के दौर में कई नए एक्टर्स ने इंडस्ट्री में एंट्री ली, जिनमें से एक जुगल हंसराज भी थे। हालांकि, इससे पहले ही उन्होंने अपना एक्टिंग डेब्यू कर लिया था। उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट कई फिल्में कीं और फिर ब्लॉकबस्टर 'मोहब्बतें' में भी दिखाई दिए।