हार्दिक-नताशा के बेटे का ये वीडियो जीत लेगा दिल, 4 साल उम्र में अगस्त्य हैं इतने समझदार
बॉलीवुड | 31 Jul 2024, 7:17 PMहार्दिक पांड्या से अलग होने के बाद नताशा स्टेनकोविक बेटे संग सर्बिया में हैं, जहां एक्ट्रेस ने बीते दिन अपने बेटे का चौथा बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस दौरान कि कुछ झलकियां इस वक्त सोशल मीडिया पर छाई हुई है।