रूपाली गांगुली का है अक्षय कुमार संग खास रिश्ता, एक-दूजे को कई सालों से जानते हैं दोनों
बॉलीवुड | 11 Aug 2024, 9:10 AMबाॅलीवुड में कई सेलेब्स ऐसे हैं, जिनका एक-दूसर संग खास रिश्ता है। इस लिस्ट में रूपाली गांगुली और अक्षय कुमार का नाम भी शामिल है, जिनका एक-दूसरे संग बेहद खास रिश्ता है। आइए जानते हैं इनके बारे में।