मीनाक्षी शेषाद्रि के पिता संग थी विनोद खन्ना की दोस्ती, सेट पर बैठकर मारते थे 'गंदे जोक', एक्ट्रेस ने किया खुलासा
बॉलीवुड | 12 Aug 2024, 9:29 AMमीनाक्षी शेषाद्री अपने दौर की टॉप एक्ट्रेसेस में से रही हैं, जिन्होंने हीरो से लेकर दामिनी तक कई ब्लॉकबस्टर फिल्में कीं। मीनाक्षी ने दिवंगत अभिनेता विनोद खन्ना ने साथ भी कई फिल्मों में काम किया। ऐसे में उन्होंने हाल ही में सेट पर विनोद खन्ना संग होने वाली मस्ती को लेकर कई खुलासे किए।