Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'ज़िंदगी ना मिलेगी दोबारा' का सीक्वल बनाने की तैयारी कर रही हैं ज़ोया अख़्तर

'ज़िंदगी ना मिलेगी दोबारा' का सीक्वल बनाने की तैयारी कर रही हैं ज़ोया अख़्तर

डायरेक्टर ज़ोया अख़्तर का कहना है कि वह 'ज़िंदगी ना मिलेगी दोबारा' का सीक्वल बनाने का सोच रही हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : February 14, 2019 20:21 IST
Zoya Akhtar is planning to make Zindagi Na Milegi Dobara sequel
Zoya Akhtar is planning to make Zindagi Na Milegi Dobara sequel

डायरेक्टर ज़ोया अख़्तर की साल 2011 में आई फिल्म 'ज़िंदगी ना मिलेगी दोबारा' आज भी कई लोगों की फेवरेट फिल्म है। फिल्म में फरहान अख़्तर की शायरी और ऋतिक रोशन, अभय देओल और फरहान के ब्रोमांस को कौन भूल सकता है। फिल्म तीन दोस्तों की कहानी थी, जो बैचलर ट्रिप पर स्पेन जाते हैं।

पॉपुलर फिल्म होने की वजह से फैंस इसके सीक्वल की मांग करते रहे हैं। एक इंटरव्यू में ज़ोया ने कहा कि वो इस फिल्म का सीक्वल बनाने के बारे में गंभीरता से सोच रही हैं।

उन्होंने एक न्यूज़ चैनल को कहा- ''मैं ऋतिक रोशन के साथ काम करने लिए उत्सुक हूं। मैं उनके साथ काम करना चाहती हूं इसलिए ज़िंदगी ना मिलेगी दोबारा का सीक्वल बनाने का सोच रही हूं। हालांकि मैं तभी इस फिल्म पर काम करना शुरू करूंगी, जब मुझे स्क्रिप्ट मिलेगी। कटरीना कैफ, फरहान अख़्तर, कल्कि कोचलीन और ऋतिक रोशन, चारों मेरे लिए बहुत स्पेशल हैं। मैं उनके साथ बहुत अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती हूं इसलिए मैं सिर्फ पैसे के लिए सीक्वल बनाने के बारे में सोच भी नहीं सकती।''

ज़ोया की 'गली बॉय' 14 फरवरी को रिलीज़ हुई है और फिल्म को बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट लीड रोल में हैं। फिल्म मुंबई के रैपर्स की ज़िंदगी पर आधारित है।

बॉलीवुड की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें।

Also Read:

जम्मू-कश्मीर में सेना पर हुए अटैक से गुस्से में बॉलीवुड, तापसी, अभिषेक और अजय ने ट्विटर जताया गुस्सा

Gully Boy Movie Review: जोया अख्तर की 'गली बॉय' ने जीता दिल, रणवीर, आलिया और सिद्धांत चतुर्वेदी की दमदार परफॉर्मेंस

Sridevi’s 1st Death Anniversary: श्रीदेवी के चैन्नई वाले घर में हुई पूजा, बोनी कपूर-अनिल कपूर हुए शामिल

 

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement